नोएडा सेक्टर 56 लक्ष्मीनारायण मंदिर मे वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन, 79 बने कार्ड

समाज जागरण डेस्क नोएडा

नोएडा सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में नववर्ष के आगमन को मनाने के लिए सम्पूर्ण रामायण के पाठ के समापन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मंदिर समिति ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड्स बनाने के लिए प्रात: 11 बजे से एक कैम्प का आयोजन “जन सेवा केंद्र “ के सहयोग से किया गया। जिसका नेतृत्व मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष जी के बंसल ने बहुत ही कुशलता से किया।

इस कार्ड का प्रावधान प्रधान मंत्री मोदी सरकार के द्वारा 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए “आयुष्मान भारत योजना” के अंतर्गत है, और इसमे 5 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा देश भर के उन हॉस्पिटल में लिए जा सकते है जो इस योजना में पंजीकृत हैं ।
इस योजना का लाभ उठाने के लिये वरिष्ठ नागरिकों का उत्साह देखते ही बनता था। यह समाचार लिखे जाने तक 79 वरिष्ट नागरिक ने कार्ड बनवाकर इसका लाभ उठा चुके थे। इन वरिष्ट नागरिकों में समिति के प्रधान आर एन गुप्ता व उनकी पत्नी, महामंत्री ओ पी गोयल आदि सम्मिलित थे।

वरिष्ट नागरिकों के लिए चाय- नाश्ता व भोजन का भी विशेष प्रबंध किया गया।

जी के बंसल को मंदिर कमिटी के अन्य मैनेजिंग ट्रस्टीज जे एम सेठ , आर के भट्ट, हरीश सभरवाल, अम्बेश भांबरी, संजीव बाँधा, अशोक गुप्ता, आई के खांडपुर, ने आयुष्मान भारत योजना के लाभ लेने हेतू पहुँचे वरिष्ठ नागरिकों के लिए चाय, नास्ता भोजन का प्रबंध कर पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply