स्वस्थ जीवन के लिए आयुष्मान कार्ड बनेगा सफल आधार:हंसराज विश्वकर्मा

*70वर्ष के बुजुर्गों को भी जल्द बनेगा आयुष्मान कार्ड।
** पुरुष/महिला 115 सफाई कर्मियों की हुई जांच।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। जीवन मे बेहतर स्वास्थ्य के लिए नित नई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं जो आम जनजीवन को राहत प्रदान कर रही है। पीएम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ परीक्षण शिविर में निःशुल्क जांच व दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। कुछ ही दिनों में 70 वर्ष के बुजुर्गों को भी आयुष्मान कार्ड शिविर के माध्यम से बनाएं जाएंगे।
उक्त बातें पीएचसी हरहुआ के प्रांगण में सेवा पखवाड़ा, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में व्यक्त की।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कृतसंकल्प है।
विशिष्ट अतिथि हरहुआ ब्लाक प्रमुख विनोद उपाध्याय “बब्बू” ने आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजनान्तर्गत आयुष्मान पखवाड़ा आयोजन की सराहना की।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 सन्तोष कुमार के अनुसार कुल 521 लोगों का शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी गई।विशेषतर सुगर,ब्लडप्रेसर,यूरिन टेस्ट,ब्लडग्रुप कीजांच,एचआईवी सहित गर्भवती महिलाओं की सभी अनिवार्य जाँच की गई।
एडीओ पंचायत हरहुआ मयंक मोहन गौंड के अनुसार “स्वच्छता ही सेवा-24″के तहत ब्लाक क्षेत्र के कुल 115 पुरुष/महिला सफाई कर्मियों की सघन जांच कर उन्हें अस्पताल के द्वारा दवाएं मुहैया कराई गई।
शिविर में प्रमुख रूप से संजय सोनकर,गौतम सिंह, हिटलर सिंह,मण्डल अध्यक्ष धनन्जय सरोज व मुक्ति मौर्य सहभागी रहे।
पीएचसी हरहुआ प्रांगण में सफल शिविर को देखते हुए बन्दरों की समस्या को हल करने हेतु एमएलसी विश्वकर्मा ने ब्लाक प्रमुख हरहुआ को रैन बसेरा में जाली ,दरवाजा व हाईमास्ट लगाने को कहा।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पीएचसी नोडल डॉ0 पीयूष राय, प्रभारी डॉ0 सन्तोष कुमार ,डॉ0 नन्दआसरे, डॉ0 राजकुमार, डॉ0 उपमा, डॉ0 मनु चतुर्वेदी, एचईओ सतीश गुप्ता, बीपीएम बसंतलाल श्रीवास्तव,एआरओ श्रीनाथ यादव, फार्मासिस्ट राकेश कुमार,कार्यालय सहायक पंकज सिंह का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply