बी पैक्स पांडेयपुर अध्यक्ष प्रिंस चौबे सहकारिता डिप्लोमा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण, बने प्रेरणा स्रोत

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर वाराणसी को एक नई पहचान मिली है। पांडेयपुर बहुउद्देशीय सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रिंस चौबे ने सहकारिता के क्षेत्र में एक विशेष उपलब्धि हासिल करते हुए उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड, लखनऊ द्वारा आयोजित सहकारी प्रबंधन डिप्लोमा परीक्षा में प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की है।
20 सप्ताह और प्रतिदिन 2 घण्टे के इस प्रशिक्षण में हरहुआ ब्लाक के उदयपुर ग्राम पंचायत के प्रिंस चौबे जनपद वाराणसी के पहले ऐसे सहकारी समिति अध्यक्ष बने हैं जिन्होंने अपने पद पर रहते हुए यह डिप्लोमा प्राप्त किया है।
अशोक बिहार कालोनी पहड़िया स्थित सहकारी प्रशिक्षण केंद्र में वाराणसी मंडल की उप आयुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता श्रीमती सोमी सिंह ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रदेश के छह प्रमुख प्रशिक्षण केंद्रों में से एक जहाँ पूर्वांचल के 13 जनपदों से सहकारिता क्षेत्र मे लोग प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
श्रीमती सोमी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रिंस चौबे अध्यक्ष पद पर रहते हुए यह डिप्लोमा प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। पढ़े-लिखे नेतृत्व से सहकारी संस्थाएं अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जन सहभागी बनेंगी। उनकी यह पहल निश्चित रूप से अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगी। अगर अध्यक्ष शिक्षित होंगे तो सहकारिता की योजनाएं बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंच सकेंगी।
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित प्रिंस चौबे ने कहा यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं बल्कि उन सभी सहकारी कार्यकर्ताओं की है जो गांव व समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आएं प्रशिक्षण लेकर समाज को सशक्त बनाएं।
इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अधिकारी, विभिन्न समितियों के अध्यक्ष,प्रशिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने प्रिंस चौबे को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply