*रामेश्वर वाराणसी।* मकर संक्रांति का पर्व जहां स्नान से जुड़ा है वहीं परोपकार, सेवा ,आपसी सौहार्द ,समरसता के बीच निरंतर मिठास को बनाये का भी है। जहां तिल, गुड़ ,और उतैला, मूंग का सेवन कर दूसरों को दान स्वरूप दी जाती है। इस क्रम में
मकर संक्रान्ति के पर्व पर ग्रामीण क्षेत्र में एक दूसरे घरों में बने सामग्री को भेजने की परंपरा है।
क्षेत्र के नमो नमः सेवा दल अध्यक्ष रंजीत तिवारी ने स्व0 गंगा कृष्णा मिश्रा ‘दद्दू जी’ के स्मृति में आज अपने क्षेत्र के आदिवासी मुसहर जाति के गरीब बच्चो संग मकर संक्रान्ति का पर्व मनाया। बच्चो को गुड,लाई,बादाम,चुरा सहित अन्य खाने की सामग्री वितरीत किया।
उन्होंने कहा हम सभी को छोटा छोटा प्रयास करना चाहिए जिससे हमारे आस पास के लोगो के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे।अभी तिवारी ने बच्चो को बिस्किट और टाफी वितरण किया।
(फोटो)