बचपन बचाओ सेवा समिति ने सेक्टर 71 के विवेकानंद पार्क में किया पौधारोपण



देव मणि शुक्ल
ब्यूरो प्रभारी



नोएडा बचपन बचाओ सेवा समिति ने लोगों को प्रेरणा देने और उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से, नोएडा सेक्टर 71 स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में पौधारोपण किया, इस अवसर पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प दिलाया गया, इस अवसर पर बचपन बचाओ सेवा समिति के राष्ट्रीय महासचिव गौरव कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान समय में वायु प्रदूषण की समस्या बहुत ज्यादा है।
समाज में लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागृत करने की आवश्यकता है सभी को जनहित तथा पर्यावरण हित में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए, अध्यक्ष कैलाश शाह ने कहा कि कोरोना महामारी में ऑक्सीजन का महत्व हम सबको खूब समझ आया था इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य लोगों में कैलाश शाह ,गौरव कुमार यादव, मनोज जायसवाल, मुकेश शर्मा ,सुभाष वर्मा ,राहुल पांडे, सुरजीत, मदन पाल, मनोज रावत , सुरेश शाह ,विनोद मुख्य रूप से उपस्थित रहे