**बड़ा सड़क हादसा सात की मौत मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक **



समाज जागरण
संवाददाता फहीम अहमद सकलैनी

___________फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)—— थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के दिल्ली नेशनल हाईवे पर् सांखा पुल के समीप दिल्ली के एम्स अस्पताल से मरीज को वापस उसके घर पहाड़गंज जिला पीलीभीत ले जा रही एंबुलेंस के ड्राइवर को नींद की झपकी आने से एंबुलेंस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पाकर दूसरी साइड में मिनी ट्रक डीसीएम में घुस गई भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए यह घटना सुबह लगभग 7 बजे की बताई जा रही है जानकारी के अनुसार मरीज समेत उसमें दो महिलाओं ,चालक सहित सात लोग सवार थे जिन की मौके पर ही मौत हो गई इतनी बड़ी घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई मातम छा गया घटनास्थल पर काफी लोग इकट्ठा हो गए सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची एंबुलेंस से मृतकों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया जांच उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित करते हुए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया आईडी प्रूफ के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई परिजन मौके पर पहुंचे मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है सूचना पर तत्काल जिले के जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी एसएसपी रोहित सिंह सजवान सहित आला अधिकारी पहुंचे जो घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल भी गए और अधीनस्थों से जानकारी प्राप्त कर दिशा निर्देश दिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना की जानकारी पर ट्वीट करते हुए गहरा दुख प्रकट किया है। परिजनों से जानकारी पर पता चला मृतकों में महिला मरीज जिसका नाम सगीरन (50) व उनके पति खुर्शीद खा(55) समेत उनके पुत्र मोहम्मद आरिफ (24) मोहम्मद आसिफ( 20) व तीसरा पुत्र भी शामिल है जो सभी पहाड़गंज के रहने वाले हैं तो वहीं महिला की ननंद बरेली के थाना भोजीपुरा के ग्राम परसोंनगला निवासी सगीर बानो (45)पत्नी शाहामत खा शामिल है मृतक एंबुलेंस चालक मेहदी हसन पुत्र सूखे खा निवासी रमपुरा माफी थाना भोजीपुरा का है घटना से क्षेत्र में शोक व्याप्त है तो वहीं एंबुलेंस चालक के साथी मुबारक अली ,मोहम्मद आरिफ सभी लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया और घरवालों को सब्र की दुआ की समाचार लिखे जाने तक शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है ___________________