*बड़ेम ओ पी थाना भवन निर्माण कार्य का ग्रामीणों द्वारा किया गया विरोध*


ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जमीन हाई स्कूल की है

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर?(औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखण्ड अंतर्गत बड़ेम ओ पी थाना भवन निर्माण कार्य का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा धरना प्रर्दशन कर विरोध करते हुए मिट्टी खुदाई का कार्य बाधित किया गया । कुछ दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक स्वप्न गौतम मेश्राम द्वारा हाई स्कूल के मैदान मे भूमि पूजन कर भवन निर्माण कार्य आरंभ करने का संकेत दिया गया था। भवन निर्माण कार्य के लिए जब मिट्टी की खुदाई की जाने लगी तब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कार्य का विरोध करते हुए कहा गया की यह जमीन हाई स्कूल का है और बड़ेम गांव का एकमात्र खेल मैदान है। ग्रामीणों द्वारा विरोध जताते हुए कहा गया कि गांव मे कोई भी कार्य प्रयोजन और शादी विवाह के अवसर पर लोग इसी मैदान का उपयोग करते है।वही ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि अनलोगों द्वारा थाना भवन निर्माण का विरोध नहीं किया जा रहा है बल्कि बड़ेम मे अन्य सरकारी जमीन पर थाना भवन बनाया जाय।
मौके पर बड़ेम ओ पी थाना प्रभारी सिमरन राज ने अक्रोशित लोगो को वरीय अधिकारियों द्वारा जांच के आश्वासन पर समझा बुझा कर धरना समाप्त कराया गया।
धरना प्रदर्शन मे संतोष सिंह, रामू राम,प्रमोद चंद्रवंशी,राहुल सिंह,संजीव सोनी,सत्येंद्र बैठा दीपक सिंह बसंत सिंह सहित सैकड़ों पुरुष महिलाए शामिल रहे।