समाज जागरण दीपक सरकार :छत्तरपुर अनुमंडल अंतर्गत लठया मे राधेश्याम विद्या मंदिर स्कुल मे 9वी वार्षिक उत्सव मनाई गई मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार साहू,एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रामरेश यादव,उप प्रमुख संतोष यादव, पंचायत सहायक अध्यक्ष रविशंकर यादव, प्रखंड कोड़ीनेटर संतन गुप्ता,समाजसेवी प्रमोद यादव,ने दीप प्रजावलित कर कार्यक्रम की उद्घाटन किया गया। स्कुल के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, इसके बाद सभी अतिथियों को स्कुल के शिक्षक के द्वारा गले मे पुष्प माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, वही स्कुल के सभी शिक्षक और शिक्षिका को छात्र छात्राओं के द्वारा सम्मानित किया गया।उपस्थित अतिथि डॉ रामरेश यादव ने बताया की यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ था, हमने कड़ी मेहनत लगन के साथ मेहनत किया है जिसका यह परिणाम आप सभी को देखने के लिए मिला रहा है, साथ ही उन्होंने बच्चों के अविभावकों को भी बच्चे के प्रती सजग राहने की बात कही। स्कुल के चेयरमैन सूरज कुमार उर्फ़ प्रमोद यादव ने कहा की यह क्षेत्र एक समय एसा था जिसे नक़्शेलिओ का बसेरा बना हुआ करता था लेकिन आज यह क्षेत्र शिक्षा का बसेरा ले चूका है, साथ शिक्षा के लिए अनाथ असहाय बच्चे बंचित न रहे इसके लिए वैसे बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी देने की बात कही। छत्तरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार साहू ने बताया की सेवा की क़ोई रूप नहीं होती है आपके मन मे सेवा करने की भावना है तो आप किसी भी क्षेत्र मे सेवा दे सकते है, आज जो दौर है तकनिकी की है, और आप शिक्षा के साथ तकनिकी शिक्षा जरूर ग्रहण करें ताकी आने वाला समय आपका हो। स्कुल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मास्टर ट्रेनर दीपक कुमार डाल्टेनगंज के प्रशिक्षण दी गई थी, जिससे छात्र छात्राओं द्वारा एक बढ़कर एक गीत संगीत डांस अपनी कला को बिखेरा, मौके पर उपस्थित उप प्रमुख संतोष यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार साहू, डॉ रामरेश यादव,पंचायत सहायक अध्यक्ष रविशंकर यादव, समाजसेवी प्रमोद यादव, सूरजमल यादव, एवं हजारों के संख्या मे छात्र छात्राए अविभावक उपस्थित रहे।
