बघोनीया गांव में खाना बनाने के क्रम में सिलेंडर में लगी आग लाखों की संपत्ति जलकर हुआ राख*

*

दैनिक समाज जागरण
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
संवाददाता:- सदानंद पंडित/

बांका/बेलहर/ थाना क्षेत्र के बघोनीया गांव में बीती रात को सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस लीक होने पर मदन प्रसाद सिंह का घर जलकर राख हो गया। वहीं पीड़ीत मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार लगभग 8 बजे रात्रि में गैस पर खाना बना रहा था, तभी रेगुलेटर से गैस लीक होने पर पूरे घर में अचानक आग लग गई, जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है । वहीं आग लगने की खबर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जिससे लोगों के द्वारा बचाव किया गया। लेकिन आग इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में पूरा घर जल कर राख हो गया। घटना से पीड़ित मदन प्रसाद सिंह के 23 वर्षीय पुत्र बेचन कुमार ने बताया कि घर में आग लगने से चावल ,दाल, गेहूं, जमीनी कागजात सहित कई जरूरी चीजें जलकर राख हो गई है। घटना के बाद पीड़ित मदन प्रसाद साह एवं पुत्र बेचन कुमार पुत्री नवनीता कुमारी व सुनिता कुमारी आदि परिजन रो रोकर बुरा हाल है । इस घटना की खबर पूरे प्रखंड में आग की तरह फैल गई है। वहीं पीड़ीत ने अंचलाअधिकारी व थाना प्रभारी को सूचना देकर उचित मुआवजे की मांग की है।