
नंदा रजक, दैनिक समाज जागरण , बामनी संवाददाता, पटमदा
पटमदा : गुरुवार को पटमदा क्षेत्र में शाम करीब 7 बजे अचानक हुई वज्रपात के कारण पटमदा बस्ती, पटमदा बाजार, बेलटांड़ बाजार, लावा एवं दिघी गांव का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से विद्युतापूर्ति बाधित हो गई।
शुक्रवार को सुबह से ही बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लगातार मेहनत करते हुए पटमदा बाजार एवं बेलटांड़ बाजार के ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कर दी।
शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति पुनः शुरू हो गई। इससे उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।
इसमें बिजली विभाग के कर्मचारी प्रीतम भारती, मोहम्मद महमूद, पुतुल प्रमाणिक, संदीप महतो एवं हिमांशु सिंह ने सक्रियता दिखाई।