बाला जी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की ओर से किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।*

शिविर में  सैकड़ों ग्रामीण मरीजों को मिला निःशुल्क जांच के साथ दवा।*

ब्यूरो चीफ़/ विजय कुमार अग्रहरी।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। नव वर्ष के शुभ अवसर पर रविवार को ग्राम पंचायत परसोंई में बाला जी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं दी गईं।
हॉस्पिटल के डॉक्टर अभय कुमार सिंह और डॉक्टर मांसी ने बताया कि ऐसे सेवा कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो ग्रामीण क्षेत्र के असहाय और गरीब मरीज हैं, उनकी आर्थिक मदद करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने इस पहल की खूब सराहना की। उनका कहना था कि अगर स्थानीय स्तर पर ऐसे स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहें, तो उन्हें बड़े शहरों में इलाज के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में सैकड़ों मरीजों का इलाज किया गया। शिविर के बाद सभी ग्रामीणों को नव वर्ष के उपलक्ष्य में भोजन भी कराया गया। इस दौरान बाला जी हॉस्पिटल की टीम ने ग्रामीणों को हर समय सेवा के लिए तैयार रहने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार, विमलेश दीक्षित, शानू तिवारी, शिवम पटेल, विमलेश कुमार, रोहणी सिंह, स्नेहा कुमारी एवं दिव्या पाण्डेय सहित पूरी बाला जी हॉस्पिटल की टीम मौजूद रही।

Leave a Reply