बांका आबकारी विभाग ने एक शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

बांका/चांदन/आंनद पुर ओपी के भैरोगंज बाजार में शुक्रवार देर शाम को आबकारी विभाग ने आंनदपुर ओपी पुलिस के सहयोग एक मिठाई दुकान में छापा मारकर, मिठाई एवं चाय बेचने के आड़ में दुकान से एक व्यक्ति चन्द्र देव वरनवाल के बड़ा पुत्र बिक्की उर्फ शिवाकर बरनवाल कर गिरफ्तार कर बांका न्यायालय भेज दिया है । जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक के घर से शराब बरामद होने की बात सामने आई है।

*कितने बोतल शराब हुई बरामद हुई है, खबर लिखे जाने तक पुष्टि नही है*