दैनिक समाज जागरण
ब्युरो चीफ उमाकांत साह
बांका: मंगलवार 4 जुलाई शुरू होने जा रहे राजकीय विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर कांवरिया पथ के अबरखा धर्मशाला के समीप में पर्यटन विभाग द्वारा बनाये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के पंडाल में डीएम अंशुल कुमार व एसपी डा. सत्यप्रकाश ने पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग मीटिंग आयोजित की गई । इस दौरान जिला नियंत्रण कक्ष, अबरखा धर्मशाला, टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि कटोरिया में जिला नियंत्रण कक्ष से पूरे मेले की देखरेख की जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष में चार पालियों में अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कक्ष में आपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है जो कांवरिया पथ में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी का दैनिक उपस्थिति का रिकार्ड रखेंगे। वहीं धर्मशालाओं, अस्थाई थाना, अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र अन्य जगहों पर प्रतिनियुक्त अधिकारी भी अपने धर्मशाला में मौजूद अधिकारी एवं कर्मी की उपस्थिति का रिकार्ड भेजेंगे। जिस आधार पर जिला नियंत्रण कक्ष में मौजूद वरीय पदाधिकारी अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मियों पर कार्रवाही करेंगे। वहीं जिला नियंत्रण कक्ष में घटनाओं का रिकार्ड रखने का निर्देश दिया। बताया गया कि कांवरिया पथ में कुल 15 अस्थाई थाना बनाई गई है। जबकि मेले में कांवरियों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसकी मानिटरिंग डीएसपी रेंक के अधिकारी करेंगे। वहीं कांवरिया पथ में 16 अस्थाई स्वास्थ्य शिविर बनाये गए हैं। जहां डाक्टर व एएनएम तैनात रहेंगे। सभी धर्मशालाओं में सूचना केंद्र बनाया गया है। जहां मेले से संबंधित जानकारी दी जाएगी। डीएम ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को ड्यूटी के दौरान ड्रेस कोड एवं आई कार्ड के साथ मौजूद रहने की बात कही। बताया कि पथ के सरकारी धर्मशालाओं में सारी व्यवस्था की देखरेख को लेकर जिले के वरीय अधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही अधिकारी अपने आस-पास के क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। जबकि कांवरिया पथ में समुचित बिजली व्यवस्था को लेकर एसडीएम एवं सीओ को निरीक्षण करने को कहा गया। डीएम ने कहा कि पिछले साल सफाई के मामले में हमने कीर्तिमान स्थापित किया था। इस साल भी कांवरिया पथ में साफ-सफाई की बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी। मेले में स्वच्छता के लिए सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति होगी, जिसकी देखरेख प्रखंड समन्वयक करेंगे। जिन्हें डीआरडीए एवं डीडीसी द्वारा निर्देशित किया जाएगा। जबकि जिला समन्वयक सफाई कर्मियों की उपस्थिति का रिकार्ड रखेंगे। बताया गया कि मुख्य मार्ग पर कांवरिया वाहन ना लगे और जाम की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि कांवरियों के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। उन्होंने मेले के दौरान मुख्य मार्ग में ट्राफिक व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को तैनात रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मेले में समस्या का समाधान करना है खुद समस्या नहीं बनना है। वहीं एसडीपीओ को ड्यूटी के दौरान आनाकानी करने वाले कर्मियों को धारा 188 के तहत मामला दर्ज करने की बात कही। मौके पर एडीएम माधव कुमार सिंह, डीडीसी कौशलेंद्र कुमार, एसडीएम अरुण कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता स्वाति कुमारी, अजय कुमार, शालिग्राम साह, सत्येंद्र कुमार, डीटीओ, डीएसओ अमलेंदू कुमार सिंह, बांका सिविल सर्जन रविन्द्र नारायण, एवं बांका जिले के विभिन्न प्रखंडों की बिडियो,सीओ के अलावा बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह, कटोरिया बीडीओ प्रेम प्रकाश, सीओ आरती भूषण, चांदन बीडीओ राकेश कुमार, सीओ प्रशांत शांडिल्य, कटोरिया थानाध्यक्ष कटोरिया महेश्वर राय, थानाध्यक्ष सुइया मनीष कुमार, थानाध्यक्ष चांदन नसीम खान सहित जिले के वरिय पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे।