

रिपोर्ट -रितिन पुंडीर
सहारनपुर
गंगोह के ग्राम दैदनोर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष 30 मई को बापू हैमसिंह की बरसी बड़े ही श्रद्धा के साथ मनायी गयी
अलग अलग राज्यों से आये सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना के साथ आपनी श्रद्धा अर्पण कर बापू के बताए उद्देश्यों पर चलने का संकल्प लिया
सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे के आयोजन एवम ठहरने की भी व्यवस्था कमेटी द्वारा की गई
उपनिरीक्षक शाहनवाज़ अहमद-विनीत कुमार-हैड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार-मनीष कुमार-धर्मेंद्र-मय महिला पुलिस सहित मोके पर रहे
इस मौके पर प्रधान निर्मत सिंह-बलबीर सिंह-प्रीतम सिंह-जोगिंद्र सिंह-कुलदीप सिंह-दीदार सिंह-तरसेन सिंह-जोद्ध सिंह-तिर्लोक सिंह सहित अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे