बारां जिले में संत रामपाल जी महाराज के 73वें अवतरण दिवस का प्रचार-प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है

कमल सिंह लोधा ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

बारां – बारां शहर और बारां जिले की तहसील छबड़ा में बुधवार को बड़ी संख्या में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने आध्यात्मिक पुस्तकों का वितरण किया गया साथ ही संत रामपाल जी महाराज के 73वें “अवतरण दिवस के उपलक्ष में निमंत्रण पत्र भी वितरित किए यहाँ संत जी के समर्थक अपने पूज्य गुरुदेव संत रामपाल जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में हो रहे विशाल भंडारे, अखंड पाठ, विशाल सत्संग का प्रचार पोस्टर्स के माध्यम से उत्साहपूर्वक कर रहे हैं और शहर वासियों को कार्यक्रम में निमंत्रित भी कर रहे हैं।

जिला सेवादार राजेंद्र दास ने मीडिया को बताया है कि 8 सितंबर 2023 को संत रामपाल जी महाराज का 73 वे “अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में बारां जिले में कई जगहो पर फ्लेक्स लगाए गए है और लोगों को जानकारी दी है 9 सतलोक आश्रमों में तीन दिवसीय महासमागम का आयोजन 6, 7 व 8 सितंबर 2023 को किया जा रहा है। जिसके आयोजन स्थल सतलोक आश्रम सोजत ( राजस्थान) है अवतरण दिवस के अवसर पर संत गरीबदास महाराज जी के अमरग्रंथ का अखंड पाठ प्रकाश, विशाल भंडारे, विशाल सत्संग समारोह,- आध्यात्मिक ज्ञान प्रदर्शनी और सामाजिक कार्य दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विश्व के सभी भाइयों बहनों को संत रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस पर अपने परिवार, रिश्तेदारों, सगे संबंधियों के साथ आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

सेवा में उपस्थित सेवादार तेजपाल दास,अरविन्द दास,अंकित दास,बाबूदास,जगवीर दास, हेमराज दास,सत्येंद्र दास, विशाल दास, श्याम दास,सुरेंद्र दास,मुंशी दास, सुनील दास, मनोज दास,गोविंद दास, संदीप दास,पवन दास,दिलीप दास,जगदीश दास,पुरुषोत्तम दास, राधेश्याम दास, आनंद दास, हरिओम दास,हरिबल्लभ दास,सत्यनारायण दास,मांगीलाल दास,चंपालाल दास,रामबिलास दास,सरिता दासी,करीना दासी,द्वारिका कृष्णदासी कृष्णा ज्योति दासी प्रीति दासी दासी,लक्ष्मी दासी,राजेश दासी, आदि मौजूद रहे |