बरवाला में शिव जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया


हरियाणा / हिसार (राजेश सलूजा) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बरवाला के प्रांगण में 87 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया| प्रवक्ता व समाजसेवी ओमप्रकाश मनचंदा और सुनीता मनचंदा ने बताया कि इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हल्का बरवाला जोगी राम सिहाग ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसपी रोहताश सिंह व नगरपालिका बरवाला चेयरमैन रमेश बैटरीवाला मौजूद रहे| इसके अलावा जिला परिषद हिसार महाराज गौ भक्त महंत दर्शन गिरी महाराज, एसएचओ बरवाला राजकुमार, जिला परिषद हिसार अनुराधा, नगरपालिका बरवाला संदीप कुमार, पूर्व वाइस चेयरमैन रामफल बंसल, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शर्मा, पूर्व पार्षद रामकेश बंसल, जेई मोहन सिंह, भाजपा नेता साधु राम जाखड़ व डॉ शिवकुमार कौशिक की गरिमामय उपस्थिति रही और अध्यक्षता संचालिका बी.के. इंदिरा ने की| इस जयंती का शुभारंभ इन मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया और केक काटा गया तथा बाबा का झंडा लहराया गया| दिल्ली से पधारे मुख्य वक्ता ब्रहमा कुमार अशोक भाई ने अपने संबोधन में कहा कि सर्व आत्माओं के परमपिता के जन्म को शिव जयंती कहते हैं| आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का तिलक एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया| बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया और शिव परमात्मा का जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया गया| इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद रहे|