बैटरी दुकानदार हार्ट अटैक से हुआ निधन पर जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को दीया संतावना*

*

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

बांका/चांदन/आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुम जोरी गांव निवासी बैटरी व्यवसाई अरविंद पोद्दार का निधन बुधवार को मध्य रात्रि हो गई है। जानकारी के अनुसार मृतक अरविंद पोद्दार कटोरिया बाजार में बैटरी का व्यवसाई करता था। विगत 30 वर्षों से कटोरिया देवघर मार्ग के डोमासी गांव के समीप जमीन खरीद कर घर बनाकर अपने बूढ़ी विधवा मां एवं समस्त परिवार रह रहा था । मृतक एक मिलनसार व्यक्ति थे सभी के दिलों में वास करता था। इसी बीच बुधवार को राष्ट्रीय जन संपर्क पथ बरबीघा टू पंजवारा रोड चौड़ीकरण को लेकर कटोरिया में बाईपास भूमिका नापी किया गया। नापी के दौरान इनकी घर मकान टूटने की संभावना को लेकर मृतक सदमे में चला गया जिससे बुधवार की रात अपने दुकान की साफ सफाई करने के पश्चात खाना खाकर जब सोने गया तो मध्य रात्रि को अचानक हार्ड अटैक आ गई। जब तक परिजन को इस बात की समझ में आती है तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। स्थिति को देखते हुए परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु रेफरल अस्पताल कटोरिया पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर सकलदेव मंडल ने मृत घोषित कर दिया।
मृत की खबर सुनते ही बाजार वासियों के साथ उनके शुभचिंतकों शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक अरविंद पौदार का आकस्मिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी पर कटोरिया बाजार की समाजसेवी व पूर्व जिला पार्षद विक्रम सिंह, कुसुम जोरी पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक यादव, पप्पू दास, पैक्स अध्यक्ष प्रदीप वर्णवाल अभिमन्यु बरनवाल सुरेश मोदी नवल बरनवाल आदि पहुंच कर परिजनों को हर संभव मदद करने का संतावना दिया। तत्पश्चात स्वर्णकार समाज एवं कटोरिया बाजार के समाजसेवी के द्वारा गुरुवार को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। इकलौता बेटा की आकस्मिक निधन से विधवा मां एवं बहन एवं पत्नी बच्चे रो रो कर बुरा हाल है।