समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
जंसा थाना क्षेत्र के हाथी बाजार में लगे एक मोबाइल के टावर से चोरों ने 24 एक्साइड कंपनी के बैटरी पर हाथ साफ कर दिया। बताया जाता है कि हाथी बाजार के आनंद मार्ग स्कूल के परिसर में लगे इंडस टावर कंपनी के टावर बॉक्स से चोरों ने 24 बैटरी उठा ले गए जिसकी जानकारी टावर टेक्नीशियन रत्नेश कुमार के द्वारा टावर के सुरक्षा में पेट्रोलिंग का काम करने वाले उमेश सिंह को दी गई वही मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। वही इस मामले में जंसा पुलिस ने धारा 303 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।