समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। ब्लाक क्षेत्र के भटौली ग्राम पंचायत में आज बुधवार को बीडीओ दीनदयाल ने विकास कार्यो का अवलोकन किया।
ग्राम पंचायत में जलसंचयन को लेकर मौके पर 25″20″मीटर तालाब का अवलोकन किया। जिसका ग्राम पंचायत की ओर से मनरेगा मजदूरों से जलकुम्भी सहित गन्दगी की सफाई व चारो ओर मिट्टी के छपाई का कार्य चल रहा है का अवलोकन करते हुए कहा कि तालाब को आदर्श तालाब के रूप में विकसित कर जल संचयन बनाये रखने का कार्य किया जाय। ग्राम पंचायत में 11 लाख से निर्मित आंगनबाड़ी भवन निर्माण की प्रगति की जाँच की। प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण पटेल ने निर्माण कार्य की जानकारी दी। बीडीओ ने कहा कि मानक एवम गुणवत्तापूर्ण कार्य 80%पूर्ण जरूर हुए हैं शेष कार्य प्लास्टर , टाइलीकरण ,वायरिंग आदि के कार्य भी जल्द कराकर आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए उपलब्ध कराएं। ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा भवन निर्माण के लिए जगह का भी निरीक्षण किया और कहा कि भवन तक पहुंच मार्ग का होना जरूरी है इसलिए स्थल भी उचित चयनित किया जाय।
बीडीओ दीनदयाल के साथ एडीओ एस टी शैलेन्द्र सिंह, मुकेश व राजनारायण पटेल मौके पर उपस्थित रहे।