आपके सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बीडीओ ने की बैठक

राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़।आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रखंड सभागार में बीडीओ अखिलेश कुमार,अंचलाधिकारी नित्यानंद दास,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण सिंह,मुखिया,पंचायत सचिव,हल्का कर्मचारी एवं प्रखंड कर्मी की बैठक आहूत की गयी।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने सभी मुखियागण से अपने अपने पंचायत क्षेत्र में आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा।आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविर 18 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजन किया जाएगा।बैठक में बताया गया पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जाएगा।ताकि कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे।अंचलाधिकारी नित्यानंद दास ने बताया अंचल की ओर से त्वरित निष्पादन होने वाले कार्य में सर्टिफिकेट डिस्पोजल, ऑनलाइन रसीद, पंजी टू में सुधार इत्यादि संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा।मौके पर प्रधान लिपिक प्रवीण कुमार बक्शी,पंचायत सचिव सह बीपीआरओ सुरेंद्र प्रसाद,रंजीत कुमार,चंदन कुमार गुप्ता,रामानंद प्रसाद, देवनन्दन प्रसाद,प्रियंका कुमारी,लक्ष्मी बाला,प्रीति कुमारी,बसंत कुमार,हल्का कर्मचारी मुकेश यादव,एई पंकज कुमार,जेई बीरेंद्र कुमार,अशोक कुमार,विकास कुमार दास,मुखियागण,कंप्यूटर ऑपरेटर सुनील सिंह, राजकुमार,मनोज श्रीवास्तव,आलोक कुमार,शक्ति दास, रोजगार सेवक,मदन कुमार,गोपाल प्रसाद,राहुल दास समेत प्रखंड कर्मी एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे

Leave a Reply