राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़।प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत पंचायत सचिव बैकुंठ दुबे को भावभीनी विदाई दी गई।समारोह में उपस्थित पदाधिकारी व सहकर्मियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर एवं उपहार देकर विदाई दिया।बीडीओ अखिलेश कुमार ने पंचायत सचिव के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा पंचायत सचिव ने अपनी नौकरी निर्विवाद ढंग से पूरा किया।जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।अंचलाधिकारी नित्यानंद दास ने कहा पंचायत सचिव के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किया।सरकारी कार्य में बेदाग सेवानिवृत होना गर्व की बात है।विदाई समारोह पंचायत सचिव सह बीपीआरओ सुरेंद्र प्रसाद, रंजीत कुमार,चंदन कुमार गुप्ता,प्रियंका कुमारी, लक्ष्मी बाला, प्रीति कुमारी,बसंत कुमार,रामानंद प्रसाद, देवनन्दन प्रसाद,जगनारायण राम इत्यादि प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।




