सुखासन में बीडीओ ने किया वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन।

सरोज कुमार/समाज जागरण, किसनपुर, सुपौल

जिले में किसनपुर प्रखंड क्षेत्र के सुखासन पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 10 में बने वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का बीडीओ राजकुमार चौधरी, पीओ मनरेगा अनंत कुमार शर्मा, मुखिया कुमा देवी सहित अन्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसके बाद सभी आगन्तुक अधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीडीओ श्री चौधरी ने कहा कि स्वच्छता के बारे में अब सभी को पता है। बस इसे अंतः करण से लागू करने की जरूरत है। वहीं उन्होंने कहा कि उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के आज जैविक खाद का उपयोग करने के लिए हर किसी को कहा जा रहा है। जिसे यहां आने वाले गीला कचरा से बनाया जाएगा। वार्ड में कचरा निस्तारण का निरीक्षण
सम्बन्धित वार्ड सदस्य करेंगे। स्वच्छता का जो मिशन चल रहा है उसे सभी लोग चलाए। अभी बहुत सारा स्किम चलेगा। इसमें आप लोगों का सहयोग चाहिए। आप लोगों का सहयोग मिलेगा तो आने वाला दिन सुखद व स्वच्छ होगा। जिला स्वच्छता समन्यवक मो अख्तर ने कहा कि ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत सभी परिवार को जागरूक करना है की उपलब्ध कराए गए डस्टबिन में हीं रखना है। सूखा कचरा को ब्लू डस्टबिन व तरल कचरा हरा डब्बे में रखें। जिसे वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में लाकर दोनों कचरा को अलग – अलग कर रखा जाएगा। जहां गिला कचरा से खाद बनाया जाएगा। वहीं कम्युनिटी सोखपिट भी बनाया जाएगा। ताकि आपका गांव स्वच्छ हो सके। जिसे मॉडल विलेज बनाकर ओडीएफ प्लस किया जाएगा। पीओ मनरेगा श्री शर्मा ने कहा कि यहां प्रखंड का पहला वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट
सबके सहयोग से बनाया गया है। इसका सभी लोग सदुपयोग करें। सभी लोग सूखा वाला सूखा व गिला वाला गिला डस्टबिन में रखें। साथ हीं लोगों को पौधरोपण की जानकारी दिया। मुखिया कुमा देवी ने कहा कि पंचायत के 4500 परिवार को 9000 ब्लू व हरा डस्टबिन उपलब्ध दिया जाना है। जहां 18 वार्ड के 18 रिक्सा ठेला से सूखा एवं गिला कचरा लाया जाएगा। पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार उर्फ लाल यादव ने कहा कि पंचायत में किए गए कार्य के आधार पर पंचायत को जिले के अधिकारी द्वारा आदर्श पंचायत बनाने का आश्वासन दिया गया है। यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द हीं सुखासन को आदर्श पंचायत का दर्जा मिल जाएगा। इस दौरान ईओ, बीसी सुशील कुमार सुमन, पंचायत सचिव सुरेंद्र पासवान सहित अन्य ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। मौके पर सुरेश कुमार यादव, बद्री साह, पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र मंडल, पूर्व मुखिया बैजू यादव, वाररूम कर्मी सोनू कुमार, सन्तोष कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे।