नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का बीडीओ ने किया निरीक्षण
दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 14 अक्टूबर 2023 नबीनगर प्रखण्ड के जयहिंद तेंदुआ पंचायत अंतर्गत नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नबीनगर देवानंद कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 18 अक्टूबर को जयहिंद तेंदुआ पंचायत के उच्च विद्यालय फुलडिहा के मैदान में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन होना है इसी के तहत कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा के साथ ही नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण एवम अन्य सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण भी किया गया। बीडीओ ने बताया कि नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन भी 18 अक्टूबर को जिलाधिकारी औरंगाबाद द्वारा किया जायेगा।निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बीपीआरओ पंकज कुमार ,जयहिंद तेंदुआ के मुखिया शशांक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।