बेड़ाहरियारा पूर्व पसंस दीपक रजक ने बच्चो के बीच स्कूल पोशाक का वितरण किया।

संवाददाता

विष्णुगढ़।विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत बेड़ाहरियारा के ग्राम रामुआ 303 मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल केंद्र में मंगलवार को पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीपक रजक एवं वार्ड सदस्य केदार प्रसाद साव के हाथों पच्चीस बच्चो के बीच स्कूल ड्रेस, बैग, जूता का वितरण किया गया।वितरण के दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीपक रजक ने कहा कि बाल विकास योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ को दिया जा रहा है।आगे जानकारी देते हुए बताया कि मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में मां और बच्चो के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है। जिसका केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनो मिलकर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिला एवं 0 से 6 साल के बच्चों के पोषण से लेकर पढ़ाई तक उपलब्ध सभी सामग्री का खर्च वहन करती है ताकि बच्चो की पढ़ाई का नीव शुरुआत से ही मजबूत हो, साथ ही निर्धन बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल सके।