समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। विकास खण्ड हरहुआ से 33 बसों में सवार होकर चयनित लाभार्थी पीएम के मेहदीगंज कार्यक्रम में शामिल हुए।
बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी दिदियाँ,समूह सखी, पीएम एवं सीएम आवास के लाभार्थी, आयुष्मान कार्ड धारक सहित विधवा पेंशन से जुड़ी महिलाएं शामिल रही। सभी पात्र धारकों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान करने के लिए बस प्रभारी के रूप में पंचायत सहायक व रोजगार सेवक, बस नोडल के रूप में सचिव व टी0ए0 लालचंद, सेक्टर प्रभारी के रूप में एडीओ शैलेन्द्र सिंह, देवेंद्र कुमार पाण्डेय, धर्मेंद्र कुमार,अंजनी कुमार श्रीवास्तव व एडीओ समाज कल्याण निर्मला ,ब्लाक नोडल के रूप में एडीओ ‘आइएसबी’ सुनील पांडेय, प्रभारी के रूप में एडीओ पंचायत रवि सिंह व मुकेश विश्वकर्मा को लगाया गया था।
ब्लाक क्षेत्र में प्रधानों के सहमति से कुल 33 केंद्र बनाए गए थे जहां से सभी पात्र जनों को बस से ले जाया गया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी लोगों को यथास्थान पहुंचाया गया।