भागलपुर : समाज जागरण पत्रकार पर हुआ हमला,थाने मे दर्ज नही हुई प्राथमिकी ।

भागलपुर :—समाज जागरण /राजीब पाण्डेय । जिस समय पत्रकार पुरुषोत्तम ठाकुर घर पर बैठे अखबार देख रहे थे कि अचानक अभियुक्त चंद्रमोहन ठाकुर आ धमके और भद्दी –भद्दी गालियां देने लगे ।जब तक पत्रकार कुछ समझ पाते कि तबतक पत्रकार पुरुषोत्तम ठाकुर पर हमला कर दिया ।जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए । रोने की आवाज जब स्थानीय लोगों ने सुना तो घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि पत्रकार घायल है और उसके मुँह से खुन निकल रहा है ।फिर लोगो ने उपचार किया और विश्राम कराया उसके कुछ देर बाद जब कुछ दर्द से राहत मिला तो घटना के संबंध में थाने में दिया आवेदन।
रंगरा प्रखंड रंगरा ग्राम में पुवारी टोला निवासी पुरुषोत्तम ठाकुर के द्वारा रंगरा ओपी में अभियुक्त चंद्रमोहन ठाकुर के द्वारा घर पर आकर जमीन संबंधित विवाद को लेकर गाली गलौज कर मार पीट करने के संबंध में उन्होंने रंगरा थाने में आवेदन दिया। बता दे की पुरुषोत्तम ठाकुर उम्र 28 वर्ष पिता – संजय ठाकुर घर में सुबह बैठा था इसी बीच अभियुक्त घर पर आ कर जमीन संबंधी विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे उसके बाद मना करने पर विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए और गंदी, गंदी गालियां दे रहे थे ।और पुरुषोत्तम ठाकुर को मारकर घायल कर दिया ।इस संबंध में थाने में आवेदन दिया तो थानाध्यक्ष ने यह कहकर टाल दिया कि जाओ शाम मे जांच करेंगे ।उसके बाद F.I.R दर्ज होगा ।यह कहकर भगा दिया ।खबर लिखे जाने तक थानाध्यक्ष रंगरा ओपी ने पत्रकार पर हमले की जांच को उचित नही समझा ।इससे अभियुक्त का मनोबल और बढता जा रहा है ।जब सुबह बेवजह घर घुसकर इस तरह की जानलेवा हमला कर सकता है ।ऐसे अभियुक्त कभी भी कुछ कर सकता है ।हालांकि पत्रकार एसोसिएशन बैठा नही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अभी तक ओपी अध्यक्ष द्वारा F.I.R दर्ज नही किए जाने, घटना की जांच तक नही किए जाने को लेकर डी आई जी पूर्वी प्रक्षेत्र ,एवं पुलिस अधीक्षक नवगछिया से भी आवेदन देकर न्याय की गुहार करेंगे ।जब एक पत्रकार के साथ इस तरह की घटना हो जाए और ओपी अध्यक्ष टाल दे घटना की जांच तक नही करे तो फिर आम जनता का क्या होगा ? जब पत्रकार जो संविधान का चौथा स्तंभ कहलाता है उन्हे ही इंसाफ नही मिलता है तो आम जनता को इंसाफ मिलेगा क्या ?