भगवान भास्कर की आराधना हेतु बांस की पुलिया का किया गया निर्माण*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी वारने पंचायत अंतर्गत सिधुडीह गांव के नवयुवक संघ के सदस्यों द्वारा बनाए गए दुर्लभ रास्ते में छठ घाट जाने हेतु रास्ते के बीच नदी पर बांस का का खुब वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि सदियों से इसी रास्ते से छठ घाट जाने का एक मात्र रास्ता है जो सिद्धुडीह और नोनिया गांव जोड़कर छठ व्रति बडुआ नदी घाट पहुती है।इस दुर्गम पगडंडी रास्ता सुखा रहने किसी तरह लोग आवागमन कर लेते हैं लेकिन इस बार उक्त स्थान पर पानी की जल जमाव से किचड़ युक्त हो गया है जिसे लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को कोसते हुए गांव के दर्जनों युवाओं द्वारा कड़ी मेहनत से बांस का पुल बना कर छठ घाट जाने का रास्ता बना लिया है। जिसका विडियो वाइरल होते ही दक्षिणी बारने पंचायत के मुखिया तुलसी रजक ने बांस से पुल को अवलोकन कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोनों गांव के वार्ड सदस्यों एवं गांव के द्वारा पुल बनाने हेतु जमीन मुहैया कराती है तो अगले वर्ष छठ पूजा आने से पहले दोनों गांव जोड़ने के लिए विधि वत ग्राम सभा में पारित कर पुलिया एवं रास्ता निर्माण कर दिया जाएगा। बांस की पुलिया बनाने में मुख्य रूप से संजय ताती, दिलीप तांती, रामू उमेश सोनू विरेंद्र तारिणी सुदामा अनिल कांग्रेश धीरेंद्र कामू डीगो तांती शामिल थे। मौके पर दक्षिणी बार ने पंचायत मुखिया तुलसी रजक वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अशोक मंडल, सिकंदर ताती, खेमन तांती आदि मौजूद थे।