भगवान भास्कर के नगरी देव सूर्य कुंड में पन्द्रह लाख श्रद्धालुओं ने लगाया डुबकी डूबते सूर्य को दिया पहला अर्ध्य।

दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार) 30 अक्टूबर 2022:-

औरंगाबाद जिला के ऐतिहासिक , तीर्थ स्थल देव में लगने वाले चार दिवसीय कार्तिक छठ पूजा का आज तीसरा दिन भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हो गया है ।देव पहुंचे लाखो की संख्या में श्रद्धालु आज डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित कर छठी मैया से प्रार्थना की । देव पहुंचे श्रधालुओ को परेशानी नही हो इसको लेकर अधिकारी पूरे दिन और रात एक कर व्यवस्था बनाने में लगे है । वहीं देव का ऐतिहासिक सूर्य मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। और छठ गीतों के धुन में सराबोर है।


सूर्यमंदिर के चारो ओर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था की गई है । वही जिलाधिकारी के निर्देश पर देव बाजार एवं अन्य मार्गो पर रोड लाइट भी लगाया गया है । वही देव अम्बा रोड,देव बालूगंज रोड,देव मदनपुर रोड, देव कामा बिगहा रोड,देव औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर भी पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था की गई है जिससे सडको पर आने वाले श्रद्धालुओं और सडको के किनारे बसे श्रधालुओ को पर्याप्त मात्रा में प्रकाश उपलब्ध हो ।


वहीँ देव के चारो ओर पानी की व्यवस्था को लेकर टैंकर भी लगाये गए है । साथ ही साथ जगह जगह पर स्थानीय नागरिकों और समाजसेवी संगठनो द्वारा भी पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। मेला में किसी तरह का कोई शरारती ना करें उसको लेकर cctv कैमरा लगाए गए हैं। और ड्रोन कैमरा के माध्यम से मेला ग्राउंड पर नजर रखा जा रहा है। श्रद्धालुओं को चिकित्सा व्यवस्था को लेकर जगह जगह स्वास्थ्य केंद्र देव के द्वारा कैंप लगाया गया है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑक्सीजन एंबुलेंस दवा का व्यवस्था भरपुर किया गया है। इसके साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ श्रद्धालुओं का पहला अर्ध्य