भगवान भास्कर के सूर्य नगरी देव मेला के उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री आलोक कुमार मेहता

दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार) 29 अक्टूबर 2022 :-

औरंगाबाद जिले के इतिहासिक भगवान भास्कर के सूर्य नगरी देव मेला के उद्घाटन करने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री सह गन्ना मंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता उन्होंने देव पहुंचकर सबसे पहले चार दिवसीय आस्था के महापर्व कार्तिक छठ मेला 2022 का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काट कर किया । इस दौरान सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, गोह विधायक भीम सिंह ,जिलाधिकारी सौरभ जोरेवाल , एसपी कांतेश मिश्रा, एसडीपीओ स्वीटी महारावत, एसडीओ विजयंत कुमार, डीपीआरओ कृष्णा कुमार उपस्थित थे । मंच का संचालन हेरम्ब मिश्रा ने किया ।प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के छात्राओं द्वारा मंत्री का स्वागत किया गया ।


कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने देव में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग , देव के चारो ओर से रिंग रोड की मांग,अतिथियों के लिए अतिथि भवन,सहित राजकीय मेला की दर्जा का मांग किया गया ।वक्ताओं ने कहा कि देव के विकास के लिए एक मास्टर प्लान की जरूरत है जिसको बनाना चाहिए और प्लान के तहत विकास किया जाना चाहिए ताकि दोनो छठ मेला में जो समस्याएं आती है उसे हमेशा के लिए समाधान किया जाना चाहिए।नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि देव की महता को देखते हुए देव के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना चाहिए ।


विधायक ने आगे कहा कि आज हमलोग सरकार में है और हमलोगो को भगवान सूर्य ने मौका दिया है कि आज इक्कट्ठा हुए है और सरकार ने है , देव की जो भी उचित मांग है उसे हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए । हमलोग का आस्था और विश्वास इस मंदिर से जुड़ा हुआ है ,जब भी गांव में आपसी विवाद होता था और एक पक्ष जब झूठ बोलता था तो उसे समाज कहता था की चल 52 पोरसा के मंदिर में कसम खाने ,देव सूर्य मंदिर से हजारों नही लाखो लोगो का आस्था का केंद्र है ,आज हमलोगों का सरकार में रहना और यहां एक साथ मंच पर बैठना सब भगवान सूर्य की कृपा है ।

वहीं उद्घाटन मंच से गोह विधायक भीम सिंह ने देव में आगत अतिथियों के लिए अतिथि भवन निर्माण कराने की मांग की ।वहीं सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा की देव को राजकीय मेला का दर्जा मिले इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है ।मंत्री आलोक कुमार मेहता ने देव की महता पर चर्चा करते हुए आश्वस्त किया कि देव के विकास के लिए मैं आश्वासन नही दूंगा मैं कार्य करने पर भरोसा करता हू जल्द ही इस दिशा में कार्य प्रारंभ होगा और अगले मेला तक इसका रिजल्ट सामने होगा । इस उद्घाटन में उपस्थित

राजद जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता,जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह,जिला पार्षद शंकर याद वेन्दू, जिला पार्षद शशिभूषण शर्मा,
पूर्व जिला पार्षद चेयरमैन प्रतिनिधि
जिला पार्षद अनिल यादव,प्रदेश सचिव राजद सुबोध सिंह,पंचायती राज्य प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष राजद प्रखंड अध्यक्ष सविता देवी, उदय उज्ज्वल नेता उदय उज्वलराजद नेता सन्तोष कुमार,राजद जिला प्रवक्ता रमेश यादव,पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव,कांग्रेश प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष शशि चौरशिया,अभाविप सदस्य पप्पू यादव उर्फ बाबा,शिक्षक रणजीत यादव,छात्र नेता चंदन पंचायत समिति सदस्य बादशाह यादव, के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।