भाजपा इकलौता ऐसा राजनीतिक दल है, जो डॉ. कलाम को याद करता है : बीएल संतोष

बीजेपी हैडक्वाटर से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने लॉन्च किया “डॉ कलाम स्टार्टअप अवार्ड”

भाजपा इकलौता ऐसा राजनीतिक दल है, जो डॉ. कलाम को याद करता है : बीएल संतोष

भारत अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित देश : किरेन रिजिजू

दिल्ली : (13 अगस्त मंगलवार) ” कलाम को सलाम ”  अभियान के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सोमवार की शाम  ‘ अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ‘ के अवसर भाजपा हेडक्वार से ” डॉ. कलाम स्टार्टअप अवॉर्ड ” लॉन्च किया गया। दिल्ली सहित देश के 14 प्रदेशों में ” डॉ. कलाम स्टार्टअप अवॉर्ड ” कार्यक्रम आयोजित किया गए। बीजेपी हैडक्वाटर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा संगठन महामंत्री, बी. एल. सन्तोष, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू , पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी दुष्यंत गौतम , राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इक़बाल सिंह लालपुरा और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख जमाल सिद्दीकी में  दिल्ली-एनसीआर के 7 अल्पसंख्यक युवाओं को  ” डॉ. कलाम स्टार्टअप अवॉर्ड ”  दिया । जिसमें 4 पुरुष और 3 महिलाओं के नाम शामिल हैं।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने मीडिया को बताया कि कलाम साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश अनुसार ” कलाम को सलाम ”  अभियान के तहत अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अल्पसंख्यक युवाओं को ” डॉ. कलाम स्टार्टअप अवॉर्ड ” देने की घोषणा की गई गई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से अवॉर्ड के लिए 8 अगस्त तक देश भर से 15000 अल्पसंख्यक युवाओं ने नॉमिनेशन किया। कल सोमवार को ‘ अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ‘ के अवसर पर 14 प्रदेशों में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अवॉर्ड फंक्शन आयोजित किए गए । जिसमें एक प्रदेश से 7 युवाओं को ” डॉ. कलाम स्टार्टअप अवॉर्ड ” दिए गए उन्होंने बताया कि दिल्ली- एनसीआर से 900 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें फैसल फ़ारूकी ,  गौरव जैन, उज़मा निज़ाम, प्रीति, इरफ़ान मालिक, अर्जुन सिंह मारवाह, और युमाना गुलवेज़ सहित को अवार्ड दिया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. कलाम को याद करते हुए कहा कि भाजपा इकलौता ऐसा राजनीतिक दल है, जो डॉ. कलाम को याद करता है, उनकी जयंती मनाता है। आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने उनके नाम से अवॉर्ड की भी शुरुआत कर दी है।केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित देश होने के बावजूद कुछ राजनीतिक दल और कुछ लोग देश के अंदर और बाहर जाकर एक सुनियोजित अभियान चलाते हैं कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जब भी विदेश जाते हैं तो वहां पर यह साबित करने की कोशिश करते हैं कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे लोग भारत को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं और इसका जवाब देना जरूरी है। राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि लोगों को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से सीखने की जरूरत है, कि कैसे उन्होंने सारी सीमाओं को ऊपर रखकर भारत को परमाणु संपन्न देश बनाया । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि देश का नौजवान नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बने । वहीं, भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा ने भी कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि दुनिया में एक ही देश भारत है, जहां अल्पसंख्यक पूरी तरह से सुरक्षित हैं और 1947 के बाद से देश में अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी बढ़ी है और अब यह हमारा (अल्पसंख्यक समुदाय) फर्ज है कि देश की एकता,अखंडता और मजबूती के लिए काम करें।

ग़ौरतलब है कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा 27 जुलाई को डॉ. कलाम की 9 वीं पुण्यतिथि के मौक़े पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने नेतृत्व में देश भर में ” कलाम को सलाम ” अभियान चलाकर ज़िला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि पेश गई थी। अभियान का आगाज़ मोर्चे के अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी द्वारा 27 जुलाई को रामेश्वरम तमिलनाडू स्थिति एपीजे अब्दुल कलाम के हाऊस से उनके मज़ार पर गुलपोशी कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया था। जिसमें कलाम साहब के परिवार के लोग भी शामिल थे और देश की तरक्की और अमन की दुआ की गई थी।