प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
दैनिक समाज जागरण
उत्तर प्रदेश के जनपद-बलिया में तीन विधान सभा सीटें आतीं हैं बांसडीह,सिकंदरपुर और बेल्थरारोड।भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविंद्र कुशवाहा को तीसरी बार टिकट दिए जाने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर जाग उठी है।बताया जाता है कि संसदीय क्षेत्र सलेमपुर से,भाजपा ने सांसद-रविंद्र कुशवाहा को तीसरी बार टिकट दे दिया है।यह ख़बर सुनते ही, पार्टी के लोगों में,खुशी की लहर जाग उठी।”हिन्दू वाहिनी”के जिलाध्यक्ष-अखिलेश कुमार गुप्ता ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि”रविंद्र कुशवाहा के पिता स्वoहरिकेवल प्रसाद कुशवाहा भी राजनैतिक अन्य पार्टियों से दो बार विधायक और सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से चार बार सांसद रह चुके हैं।बीजेपी से उम्मीदवार के रूप मे रविंद्र कुशवाहा को टिकट मिलने की ख़बर सुनते ही पार्टी के लोगों में खुशी जाग उठी।इस खुशी के मौके पर बहदुरा गांव के मुख्य गेट पर स्थित सोनी ज्वेलर्स शॉप पर, पार्टी के लोगों में “हिन्दू वाहिनी”बलिया के जिला अध्यक्ष-अखिलेश कुमार गुप्ता,राम जी सोनी, भरत उपाध्याय,राजा राम के साथ ही दर्जनों लोग,एक दूसरे को अबीर/गुलाल लगा कर खुशी जाहिर किया।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष-मनीष पांडे,नितेश उपाध्याय,उत्तम उपाध्याय,धनंजय सिंह,धर्मेंद्र राजभर,राज कुमार राजभर,राम जी सोनी,राजाराम,शंभू प्रजापति,प्रमोद गुप्ता,अरविंद गुप्ता,अशोक गुप्ता व संतोष गुप्ता इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
