समाज जागरण डेस्क
सीतामढ़ी बिहार। बोखरा प्रखंड के भाउर बाजार स्थित उखरा रोड पर एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। डायल 1962 के द्वारा आयोजित इस विशेष शिविर मे जहाँ एक तरफ कृषकों को पशु मे होने वाली रोग तथा उसके उपचार से संबंधित जानकारी दी गई वही पशु चिकित्सकों ने मौके पर आये पशु का उपचार भी किया।
इस इस पशु चिकित्सा जागरुकता शिविर मे डॉ. पवन कुमार, मोहन कुमार परावेट ने कृषकों को डायल 1962 के बारे मे भी जानाकारी दी। बताते चले कि डायल 1962 भारत सरकार तथा बिहार सरकार के संयुक्त प्रयास के संचालित किया जा रहा है। यह एक प्रकार के एमरजेंसी सेवा है एवं एम्बुलेंस है । पशु मे किसी भी प्रकार के रोग लगने मे किसी भी समय 1962 पर कॉल करके इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। पशु चिकित्सक न सिर्फ मौके पर पहुँचकर मवेशी के स्वास्थ्य परीक्षण करते है बल्कि जरुरत पड़ने पर एम्बुलेंस के माध्यम से पशु को पशु चिकित्सालय तक भी ले जाये जाते है ताकि उपयुक्त उपचार मिल सके।