काराकाट से भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह की उम्मीदवारी की घोषणा से बदला चुनावी समीकरण

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 13 अप्रैल 2024 लोकसभा चुनाव मे काराकाट संसदीय क्षेत्र से भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह की चुनाव लड़ने की घोषणा से इस क्षेत्र मे राजनीतिक सरगर्मी फिर से बढ़ गई है।बीते बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर पवन सिंह ने काराकाट संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा किया है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल संसदीय क्षेत्र से एनडीए ने पवन सिंह को टीएमसी सांसद शत्रुधन सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी ने टिकट दिया था जिसपर पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था।मिली जानकारी के अनुसार पवन सिंह की दिली इच्छा बीजेपी की टिकट से बलिया या गोरखपुर से चुनाव लड़ने की थी लेकिन पार्टी द्वारा उक्त दोनो सीटो पर अन्य उम्मीदवार की घोषणा के बाद पवन सिंह को निराशा हाथ लगी। बताते चलें कि काराकाट से एनडीए की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा अपनी किस्मत आजमा रहे है। उपेंद्र कुशवाहा 2014 मे वर्तमान जदयू सांसद महाबली सिंह को हराकर केंद्र मे मंत्री बने थे। लेकिन इस बार जदयू का एनडीए में शामिल होने पर वर्तमान सांसद महाबली सिंह की बली चढ़ गई।वही महागठबंधन से भाकपा माले के पूर्व विधायक राजा राम सिंह चुनावी मैदान मे ताल ठोक रहे हैं।वैसे पवन सिंह की घोषणा से इस क्षेत्र मे त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना बढ़ गई हैं क्योंकि भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह युवा दिलो की धड़कन हैं और इनके गानों को लेकर युवाओं में काफी जोश है। गौरतलब है कि काराकाट संसदीय क्षेत्र मे कोईरी मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है इसके बाद राजपूत मतदाताओं की संख्या है।एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन के राजा राम सिंह दोनो कोइरी जाति से हैं जबकि पवन सिंह राजपूत जाति से है।