भूमिज समाज ने बैठक आयोजित कर कहा, दोनों समाज के लोगों की बैठक में तथ्यों के आधार पर होगा शहीद की पहचान

सुधीर, समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान प्रमंडल

सरायकेला (झारखंड), 22 मार्च 2023 : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत भांगाट गांव के आम बागान में ग्राम प्रधान सुभाष सिंह के अध्यक्षता में भूमिज समाज ने बैठक कर चुहाड़ विद्रोह के नेता शहीद रघुनाथ सिंह या शहीद रघुनाथ महतो है इस विषय पर कई निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि इस विषय को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रशासनिक अधिकारी एवं पत्रकार संगठन के पर्यवेक्षण में भूमिज समाज व कुड़मी समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के उपस्थिति में बैठक कर इस विषय पर साक्ष्य प्रस्तुत कर सही निर्णय लिया जायेगा। उक्त बैठक में दोनों समाज के राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं को दूर रखा जायेगा। बैठक में उपस्थित गोपाल सिंह ने कहा कि ने कहा कि शहीद हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके नाम पर सामाजिक तानाबाना नहीं बिगड़ना चाहिए। ऐसे में आने वाले पीढ़ी को क्या संदेश मिलेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुभाष सिंह, गोपाल सिंह, भक्त रंजन सिंह, गुरुपद सिंह, संतोष सिंह, मनोरंजन सिंह, निर्मल सिंह, सहराई सिंह, रंजीत सिंह, बुद्धेश्वर सिंह, हरेकिष्टो सिंह, दुर्योधन सिंह, हरेकृष्ण सिंह, शिवनाथ सिंह, अष्टमी सिंह, काजल सिंह, शर्मिला सिंह, स्नेहलता सिंह, माधुरी सिंह, मुटुक मनी सिंह, श्रीमती सिंह, हेमवती सिंह, मंजूड़ा सिंह, उर्मिला सिंह, देवला सिंह, द्रौपती सिंह आदि उपस्थित थे।