दैनिक समाज जागरण
शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा अवैध गतिविधियों मे संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश गया है। इसी क्रम मे ब्यौहारी पुलिस को नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करने मे सफलता प्राप्त हुई है। मंगलवार को ब्यौहारी पुलिस को इस आशय की मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि यशवन्त पटेल पिता रामकिशोर पटेल निवासी ग्राम बिजहा अपनी स्कूटी मे पुष्पेन्द्र पटेल निवासी ग्राम खड्डा, राजकुमारी पटेल निवासी ग्राम झरौसी को बैठाकर शहडोल तरफ से ब्यौहारी की ओर आने वाले है पुष्पेन्द्र पटेल, राजकुमारी पटेल दोनो एक-एक ट्राली बैग रखे हैं। जिसमें भारी मात्रा मे मादक पदार्थ गाँजा रखे हुए है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर शहडोल रीवा मार्ग मे न्यू बरौंधा पहुचकर नाकाबंदी की गई इसी बीच शहडोल तरफ से मुखबिर द्वारा बतायी गयी स्कूटी क्र. एमपी 18 – 3174 में दो पुरूष एवं एक महिला बैठकर शहडोल तरफ से ब्यौहारी तरफ आते हुए दिखे। जिन्हें रोककर नाम पता पूछने पर स्कूटी चालक ने अपना नाम यशवन्त पटेल पिता रामकिशोर पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजहा स्कूटी चालक के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पुष्पेन्द्र पटेल पिता मिथलेश पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खड्डा तथा राजकुमारी पटेल पति सुनील पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम झरौसी बताये, आरोपियों की तलाशी लिये जाने पर आरोपियों के पास मिले ट्राली बैग मे कुल 23 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 2,58,000 रू. का जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरापियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया।