समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बारहवीं के बाद अब दसवीं कक्षा के लिए भी उत्तरकुंजी जारी कर दी गई है। बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में पूछे गए बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए यह उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, अगर किसी प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे चुनौती भी दर्ज करा सकते हैं। बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 10 मार्च, 2025 की शाम 5 बजे तक छात्र-छात्राएं अपना विरोध दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए, अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। परीक्षार्थियों को बीएसईबी मैट्रिक आंसर की 2025 पर चुनौती दर्ज कराने के लिए अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद, वे ऑब्जेक्शन प्रोसेस को कंप्लीट कर पाएंगे। परीक्षार्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके आसानी से उत्तरकुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब, होमपेज पर लॉगइन करें। यहां, अपना रोल कोड और रोल नंबर एंटर करें। अब, विषय और उस प्रश्न का चुनाव करें, जिस सवाल को आप चैलेंज करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें। सही विवरण भरें और सबमिट बटन दबाएं। अब डाउनलोड करें। भविष्य के लिए उत्तर कुंजी चुनौती की पीडीएफ सेव कर लें। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई थीं और 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थीं। वहीं, अब परीक्षा की उत्तरकुंजी रिलीज कर दी गई है। दस मार्च तक ऑब्जेक्शन प्रोसेस पूरा होने के बाद नतीजों का एलान किया जाएगा। रिजल्ट अप्रैल, 2025 के पहले वीक में घोषित होंगे। वहीं, बारहवीं कक्षा के नतीजे इसी महीने के आखिर में जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, हाल ही में बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा के लिए उत्तरकुंजी रिलीज की गई थी, जिसके लिए कैंडिडेट्स को 05 मार्च, 2025 तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका दिया गया था। इस संंबंध में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।