‘‘राष्ट्रीय पोषण माह 2024‘‘ के सफल आयोजन पर जिला अररिया राज्य स्तर पर किया दूसरा स्थान प्राप्त:सरोज तिवारी
विभाग जिला अररिया मध्याह्न भोजन कार्यालय को करेगा सम्मानित
अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।
राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत इस वर्ष आयोजित गतिविधियों के आयोजन में अव्व्ल स्थान प्राप्त करने वाले जिलों को सरकार द्वारा सम्मानित किया जायेगा। गौरतलब है कि जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जनआंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष के भाँति इस वर्ष भी ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह‘‘ का अयोजन 01 से 30 सितम्बर 2024 तक किया गया। ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह 2024‘‘ के सफल आयोजन को लेकर जिला अररिया राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसके लिए विभाग जिला अररिया मध्याह्न भोजन कार्यालय को सम्मानित करने जा रहा है।
जिला अररिया के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर सरोज तिवारी ने बताया कि जिले के सभी कर्मियों का बहुत योगदान मिला है जिसके लिए सभी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी जिला बेहतर करता रहे इसके लिए प्रयास करता रहूँगा। श्री सरोज त्तिवारी ने बताया कि राज्य द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के दौरान मुख्य रूप से एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी, समग्र पोषण के थीम पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जानी थी। श्री सरोज तिवारी ने पोषण माह के प्रभावी सुचारू एवं परिणाम मूलक आयोजन एवं गतिविधियों के आयोजन में सम्मानीय , सहयोगी विभागों, पूर्व वर्षों में राज्य में आयोजित पोषण माह, पोषण पखवाड़ा में विभिन्न सहयोगी विभागों एवं डेव्हलेपमेंट संस्थाओं का सक्रिय एवं परिणाममूलक सहयोग प्राप्त होता रहा है।
राष्ट्रीय पोषण माह 2024 अंतर्गत 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक प्रतिदिन आयोजित किए जाने वाले गतिविधि कैलेण्डर एवं सहयोगी विभागों की कार्य दायित्व की कार्ययोजना तैयार की गयी ।
पोषण माह के दौरान की जाने वाली समस्त गतिविधियों को जन आंदोलन के डैशबोर्ड पोर्टल पर अनिवार्यतः प्रतिदिन प्रविष्ठी किया गया जिसमें कार्यालय के सभी प्रखण्ड साधनसेवी, लेखापाल,के साथ मध्याहन भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित चौरसिया का पूर्ण मार्गदर्शन मिलता रहा जिसकी वजह से जिला पूरे राज्यभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया।