बीज के लिए भटक रहे किसान, नहीं उठ रहा प्रभारी का मोबाइल

बहराइच कृषि बाहुल्य क्षेत्र ब्लॉक नवाबगंज के किसान खरीद की खेती की तैयारी में जुटे हुए हैं।किसानों को इन दिनों उन्नतशील बीज तथा तकनीकी जानकारी की जरूरत है। किसानों को उत्तम बीज, कीटनाशक उपलब्ध कराने तथा जानकारियां देने के लिए कृषि विभाग की ओर से एक कार्यालय की स्थापना की गई है।जिसमें लगभग दर्जनभर कर्मचारी तैनात हैं। जिनका वेतन अथवा मानदेय यहां से आहरित होता रहा है लेकिन देखा जाए तो यह विभाग अपने उद्देश्यों से कोसों दूर हो गया है तैनात कर्मचारियों में से अधिकतर कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिलते हैं। बारी बारी से कुछ कर्मचारी कार्यालय पर मौजूद मिलते हैं। तकनीकी जानकारी अथवा प्रशिक्षण देने के नाम पर यहां पूरी तरीके से खानापूर्ति की जा रही है।बाबागंज, जमोग बाजार, नवाबगंज,सहित दर्जनों गांव के लोगों को वर्तमान समय में बीज के लिए इधर उधर देखा जा रहा है। किसान मेलाराम,बृजेश कुमार,लल्लन सहित कई का कहना है कि इसके लिए कई बार चक्कर लगा चुके हैं।लेकिन प्रभारी जी मौके पर नहीं मिले हैं। यही नहीं कई बार मोबाइल पर फोन करने के बाद भी उनका मोबाइल नहीं उठ रहा है। दर्जनों किसानों ने यह भी बताया कि लंबे अरसे से तैनात होने के नाते यहां के कई कर्मचारी स्थानीय राजनीति करते रहते हैं। जिससे प्रशिक्षण व अन्य शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं । किसानों ने जिला अधिकारी बहराइच से शिकायत आकस्मिक निरीक्षण व कार्यवाही कराने की मांग की है।