
बिजनौर बना सिरमौर
एक बार फिर बिजनौर की बेटी विख्यात शिक्षाविद, साहित्यकार, समाजसेवी और स्थाई लोक अदालत के पूर्व न्यायाधीश अशोक निर्दोष की पुत्री अंकिता निर्दोष ने यू एस के मिल्पिटास में विगत 15मई2022 को इंस्पिरेशनल आइकॉन अवार्ड प्राप्त कर न केवल बिजनौर अपितु अपने देश भारत का परचम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फहराया। माई ड्रीम टी वी यू एस ए द्वारा इंस्पायरिंग विमेन एंड बिजनेस अवार्ड 2022 बॉलीवुड अभिनेत्री शीबा आकाशदीप साबिर द्वारा क्राउन पहना कर एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर अंकिता निर्दोष को प्रदत्त किया गया।
दूसरी असाधारण उपलब्धि के रूप में मिस इंडिया कैलिफोर्निया 2022 के चयन हेतु गठित जूरी पैनल के प्रतिष्ठित न्यायाधीश सदस्य के रूप में अंकिता निर्दोष ने सराहनीय कार्य किया।
मालूम हो कि इससे पूर्व अंकिता निर्दोष बे एरिया मोस्ट फोटोजेनिक मॉम,मिसेज भारत कैलिफोर्निया 2021फर्स्ट रनर अप अवार्ड और डैशिंग दिवा जैसे टाईटल से भी विभूषित की जा चुकी हैं।सात समुंदर पार भारतीय संस्कृति की ध्वज पताका फहराने वाली अंकिता निर्दोष की इस उल्लेखनीय सफलता पर गौरवान्वित उनके पिता अशोक निर्दोष को बधाई संदेश देने वालो का तांता लगा हुआ है।श्री निर्दोष ने बिटिया को अप्रतिम उपलब्धि पर बधाई देते हुए माई ड्रीम टी वी यू एस ए,रश्मि बेदी तथा जानकी बेदी के प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित की।