बिजनौर पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षौल्लास के साथ मनाया गया*


दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो शमीम अहमद

बिजनौर जिले भर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया। बिजनौर कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर शहीदों को याद किया गया। वहीं पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन हुआ।

दरअसल बिजनौर पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। इससे पहले एसपी नीरज कुमार जादौन ने परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया। परेड के मुख्य कमांडर सीओ लाइन प्रतिभा शर्मा ने कमांड की। एसपी ने संकल्प पढ़वाया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
माननीय मंत्री जी ने बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन को प्लेटिनम अवार्ड देकर सम्मानित किया
जनपद में नियुक्त पुलिस कर्मियों को उनकी दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस महानिदेशक की ओर दिए गए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह लगाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।