बिजनॉ र के शहर नगीना ने एक ही परिवार के चार युवकों की डूबने से हुई मौत





बिजनौर. दुगड्डा मार्ग पर आज शाम खोह नदी में डूबने से चार लोगों मौत हो गई। जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर स्थित नगीना थाना क्षेत्र के निवासी थे। जो नगीना से ईद की नमाज के बाद कोटद्वार होते हुवे घूमने दुगद्दा नहर में नहाने पहुंचे थे
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शाम लगभग 5 बजे डायल 112 को दुर्गा मंदिर व आमसौड़ के बीच खोह नदी में नहा रहे कुछ लोगों के डूबने की सूचना मिली। मौके पर दुगड्डा पुलिस व कोतवाल विजय सिंह ने नेतृत्व में पहुँची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर 6 लोगों को गहरे पानी से निकाला। इस दौरान एक नाबालिग सहित 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की शिनाख्त नदीम पुत्र अनीश उम्र 42 वर्ष, जेब पुत्र शाहिद उम्र 29 वर्ष, गुड्डू पुत्र शाहिद उम्र 24 वर्ष सभी निवासीगण नियर पुलिस चौकी लाल सराय नगीना, बिजनौर उत्तर प्रदेश व गालिब पुत्र खालिद उम्र 15 वर्ष निवासी शेखी सराय नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। चारों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्यवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक नगीना निवासी 8 लोग यहां खोह नदी में नहाने उतरे थे। जिसमें से 6 लोग नदी में नहा रहे थे जबकि दो नाबालिग नदी के किनारे बैठे हुए थे।