दूरस्थ क्षेत्र के अतिसंवेदनशील ग्राम पटवा में निकाली गई बाइक रैली

सायकल रैली, लोकगीतो के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

 बालाघाट।जिला स्तरीय मध्यान भोजन टीम द्वारा मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन निरन्तर दूरस्थ ग्रामो में किया जा रहा है । इसी कड़ी में गत दिवस 16 जून को बैहर विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र के अतिसंवेदनशील ग्राम पटवा में बाईल रैली एवं साईकिल रैली निकाली गई और लोकगीतों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

  ग्राम पटवा में बाईक रैली, सायकल रैली, लोकगीतो के माध्यम से आदिवासी ग्रामीणों को अनिवार्य रूप से अपने  मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। ग्रामीणों के साथ जिसमे विशेषतः गर्भवती महिलाएं, अति वृद्ध महिला पुरुषों, 18 वर्ष के बालक बालिकाओं एवं दिव्यांगों पर ध्यान दिया जा रहा है । ग्रामीणों को मतदान के दिवस मतदान केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी जा रही है ताकि उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने में सुगमता हो एवं मताधिकार के प्रति उत्साह बना रहे। इसी क्रम में 100 वर्ष से अधिक उम्र की महिला श्यामकली धुर्वे के घर जाकर उन्हें मतदान करने हेतु जागरूक किया गया । ग्रामीणों के घर घर जाकर उन्हें पीले चावल देकर मतदान करने के लिए आमंत्रित किया गया । जिला स्तरीय टीम में जिला पंचायत मध्यान भोजन टीम की सांत्वना अग्रवाल, सरिता राहंगडाले, रीना चांदे एवं जनपद पंचायत से कुलदीप कटरे विकासखंड स्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र बैहर, सीएसी, पंचायत सचिव तारण मरकाम उपस्थित रहें।