कानपुर विशेष संवाददाता।* बुधवार तड़के कल्याणपुर- बिठूर रोड पर श्री मंगलदीप अपार्टमेंट के पास बड़ा हादसा हो गया। गंगा स्नान के लिए जा रहा ऑटो सामने से आती ट्रक की तेज रोशनी से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खुले नाले में जा गिरा। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं, जानकारी के मुताबिक ऑटो में चालक समेत 11 सवारियां थीं, सभी कानपुर देहात के रहने वाले हैं। हादसे में मुकुटपुर गांव की संता 35 वर्षीय और बिलासपुर के गोलू 20 वर्षीय की मौत हो गई।

दोनों की मौत दम घुटने से होने की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्रीय थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने बताया कि हादसा सड़क पर बने गड्ढे और ट्रक की तेज लाइट के कारण हुआ। ट्रक चालक ने गड्ढा देखकर अचानक साइड ली, जिससे सामने से आ रहे ऑटो चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ऑटो पलटकर नाले में जा गिरा। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
नवशीलधाम चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। खास बात यह भी है कि ऑटो में क्षमता से कई गुना ज्यादा 11 सवारियां भरी गई थीं। गंगा स्नान जैसे मौकों पर लोगों द्वारा ऑटो और लोडर में भीड़ भरकर लेंजाने की यह लापरवाही एक बार फिर हादसे की वजह बन गई।




