माफिया अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर करने वाले आईपीएस रमित शर्मा को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी।*

कानपुर विशेष संवाददाता।*  निलंबित सीओ ऋषिकांत शुक्ला की विभागीय जांच की कमान अब एडीजी जोन बरेली रमित शर्मा संभालेंगे,,वर्दी की आड़ में 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के आरोपों में ऋषिकांत शुक्ला पर विजिलेंस और विभागीय जांच जारी है।

एसआईटी की जांच में सामने आईं 12 संपत्तियों के ठोस साक्ष्य — करीब 92 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियां पाई गईं,,तीन संपत्तियों में ऋषिकांत के पैनकार्ड का इस्तेमाल भी हुआ था। पूर्व सीपी अखिल कुमार ने इस पूरे मामले पर डीजीपी और सीएम को भेजी थी रिपोर्ट। अब आईपीएस रमित शर्मा इस हाई-प्रोफाइल प्रकरण की जांच करेंगे — वही अधिकारी जिन्होंने अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर किया था।
*जांच से खुल सकते हैं कई और बड़े राज!*

Leave a Reply