भाजपा नेत्री की संदिग्ध मौत के मामले में हाई कोर्ट जस्टिस की निगरानी में कराई जाए सीबीआई जांच-एडवोकेट खोवाल


-हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने उठाई मांग
-भाजपा नेत्री के परिजनों को ही न्याय नहीं तो आमजन को कैसी उम्मीद
– पूरे देश में एक संविधान व एक विधान है तो न्याय में देरी क्यों
हिसार/हरियाणा ( राजेश सलूजा)
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने भाजपा नेत्री एवं अभिनेत्री सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत पर परिजनों द्वारा शिकायत देने के बावजूद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि पूरे देश में एक संविधान व विधान है। सीआरपीसी के तहत अगर ऐसे मामलों में परिजन किसी के प्रति शिकायत दर्ज कराते हैं तो पुलिस प्रशासन इसके लिए बाध्य है कि वह आरोपित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू करे। उन्होंने हैरत जताई की भाजपा शासित एक राज्य की वरिष्ठ भाजपा नेत्री की एक दूसरे भाजपा शासित राज्य में संदिग्ध मौत हो जाती है, फिर भी इस मामले में पीडि़त परिवार को कोई न्याय नहीं मिलता तो आमजन व गरीब लोगों को कैसे न्याय मिलता होगा। उन्होंने कहा कि अगर परिजन किसी के प्रति कोई संदेह जाहिर करते हैं और लिखित में शिकायत देते हैं तो पुलिस को तुंरत इसपर कार्रवाई करनी होती है, लेकिन इस मामले में सारे पहलु ही संदिग्ध नजर आ रहे हैं। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि दिवंगत सोनाली फोगाट भाजपा की तरफ से आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी है और एक प्रसिद्ध अभिनेत्री है। इस लिहाज से उनका अपना जनाधार था, ऐसे में अगर उसे ही न्याय नहीं मिलेगा तो देश में क्या संदेश जाएगा। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि अभी तक डेड बॉडी का पोस्टमार्टम न होना भी अपने आप में एक संदेह जाहिर कर रहा है। सीआरपीसी में यह प्रावधान है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर तुरंत एफआईआर दर्ज होती है। लेकिन इस मामले में एक छोटी बच्ची रो रो कर अपनी मां की मौत पर न्याय की गुहार लगा रही है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। एडवोकेट खोवाल ने मांग उठाई कि इस मामले में हाई कोर्ट के सीटिंग जज के नेतृत्व में सीबीआई जांच कराई जाए ताकि पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके।