समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । स्थानीय विकास खण्ड के पतिराजपुर गांव में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच 201 कम्बल वितरण किया गया।
कम्बल वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए एडवोकेट व समाजसेवी श्याम शंकर सिंह ने कहाकि सर्दियों के मौसम में असहाय और जरूरतमंदों की मदद करने के उद्देश्य से यह सफल आयोजन है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के लोगों की मदद करें और उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करें।
इस दौरान मुन्ना यादव, राजकुमार चौहान, विकास कुमार यादव, निराला राम , मंजू देवी चौहान , चहेटू चौहान, चिन्ता देवी , राकेश चौहान, सियाराम चौहान समेत अनेक लोग रहे।