ब्लाक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में समिति ने कांग्रेस नेता जयंत मनहर को किया सम्मानित



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

ग्राम पंचायत हरदाडीह में ब्लाक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था । तीन दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह में पूर्व राज्य सभा सांसद श्रीमती कमला देवी मनहर के सुपुत्र कांग्रेस नेता जयंत मनहर का आयोजक मंडल द्वारा ढोल ताशा और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेम चंद जायसी प्रदेश सचिव रवि श्रीवास ,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामनारायण राठौर व जनपद सभापति दामोदर कांत , पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अशोक पटेल , मंडी सदस्य रामेश्वर साहू, खैरा ग्राम से शर्मा एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता रामखिलावन यादव के अलावा भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे। खेल के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के बाद समारोह का समापन किया गया ।