संदिग्ध स्थिति मे बरामद किया गया शव

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंग
नबीनगर (बिहार) 8 दिसम्बर 2025 नबीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी गेट नंबर 1 के समीप से संदिग्ध स्थिति में जला हुआ एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।मृत व्यक्ति की पहचान छतीसगढ़ राज्य के कोरवा जिला के बालको थाना क्षेत्र के करोमहुहा गांव निवासी 45 वर्षीय गरीबलाल मझवार पिता शुकलाल के रूप में हुई है ।ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ठंड में आग तापने के क्रम मे वो जल गया होगा।मृतक एनटीपीसी में कोयला अनलोड करने का कार्य करता था।मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष एस आई दीपक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है।मौत की कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजन को सूचना कर दी गई है।

Leave a Reply