पटना के बाधार में मिला आज्ञात युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

समाज जागरण पटना जिलासमवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के संपतचक नगर परिषद के भोगीपुर गांव के नजदीक बाधार में एक अज्ञात युवक के शव बरामद होने की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इलाके में अज्ञात व्यक्ति जा शव देख लोगों में सनसनी फैल गई। गांव वालों ने इसकी सूचना स्थानीय गोपालपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने डेड बॉडी की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन जब शिनाख्त नहीं हो पाया तब पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक शरीर पर शर्ट एवं जींस पहने हुए था और देखने से मजदूर लग रहा था।
थाना अध्यक्ष जावेद अहमद खान का कहना है कि युवक के उम्र लगभग 35 वर्ष है जिसके शरीर पर कहीं कोई किसी तरह का चोट चपेट का निशान नहीं मिला है।लग रहा है कि ठंड से युवक की मौत हो गई।

Leave a Reply