समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । फूलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के सामने एक ढाबा पर खड़ी ट्रक में पीछे से दर्शनार्थियों से भरी बोलोरो भीड़ गई। जिसमें उसमे सवार एक महिला समेत 4 लोग घायल हो गए। सभी को एम्बुलेंस से पीएचसी पिंडरा में भर्ती कराया गया। घटना मंगलवार की भोर साढ़े तीन बजे की बताई जाती है।
बताते हैं कि छत्तीसगढ़ निवासी 7 लोग बोलोरो से प्रयागराज से कुम्भ स्नान के बाद अयोध्या दर्शन कर काशी आ रहे थे। तभी रामपुर स्थित रेखा ढाबा के पहले से सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में बोलोरो चालक को झपकी आ गई और उससे जा भिड़ा। जिससे उसमे सवार सोनमत्ती देवी पत्नी लालबिहारी 57, अविनाश सिंह पुत्र सतीश सिंह 15 वर्ष, शिवकुंती पत्नी यमुनाराम 38 वर्ष सभी निवासी नामाडीह टीकमगढ़ जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ तथा राजाबाबू पुत्र प्रदीप कन्नौजिया 29 वर्ष चोटिल हो गए। सूचना पर पहुची एम्बुलेंस ने सभी को पिंडरा पीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां सोनमत्ती का रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने पर रेफर कर दिया गया। अन्य 3 को मरहम पट्टी कर छोड़ दिया गया। घटना में बोलोरो ड्राइवर चंदन कन्नौजिया निवासी बाड़प नगर थाना बसंतपुर छत्तीसगढ़ बाल बाल बच गया। लेकिन बोलोरो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वही घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला।